कृष्णा नगर कोतवाली का मामला ,
आलमबाग|
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली पीड़िता ने अपने घर में आने जाने वाले एक युवक पर लाखो रूपये चोरी कर लेने का आरोप लगा लिखित शिकायत की है | पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके पास चुराए गए रुपयों से एक चारपहिया वाहन व हजारो रुपये नगदी बरामद कर आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के एसएस-2 सेक्टर डी1 एलडीए कालोनी में रहने वाली निर्मला बाजपेयी पत्नी स्व मुरलीधर बाजपेई के मुताबिक वह बीते 30 अगस्त को अपने घर पर अकेली थी इसी दौरान दोपहर में हयातनगर दुबग्गा निवासी आयुष अस्थाना उनके घर आया| हम लोग बातचीत करने लगे कुछ देर बाद मैं बाथरूम चली गई इसी बीच आयुष अस्थाना मेरे कमरे में रखी अलमारी में से दो लाख दस हजार रुपये जिसे मैं अपनी छोटी लडकी की शादी के लिए इकट्ठा कर रही थी चोरी करके लेकर चला गया जब आयुष अस्थाना से इस सम्बन्ध में बात की गई तो पैसे वापस कर देने के लिए कहने लगा परन्तु रोजाना आजकल कहके टालता रहा लेकिन चुराए हुए रुपये वापस नहीं किये | परिचित युवक के इस हरकत से आजिज हो पीड़िता ने स्थानीय थाने पहुँच कर आरोपी के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है | इंस्पेक्टर कृष्णा नगर के मुताबिक आरोपित के पास चुराए गए रुपयों से खरीदी गई कार व दस हजार रुपये नगदी बरामद हुआ है | जिस पर दर्ज मुकदमे में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है |
