(मोहनलालगंज पुलिस की लापरवाही से सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत होने के कई घंटो बाद हो सकी, शिनाख्त)
(दुर्घटना स्थल पर बाइक मिलने के बाद भी पुलिस ने नही उठायी थी घायल युवक की शिनाख्त कराने की जहमत)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय के पास बीते मगंलवार की देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी लेकर गयी,जहां डाक्टर ने हालत गम्भीर देख अज्ञात में दाखिल कर इलाज के लिये ट्रामा टू रेफर कर दिया।लापरवाह बनी पुलिस दुर्घटना स्थल पर युवक की बाइक भी मिलने के बाद भी शिनाख्त कराकर परिजनो को सूचना देने की बजाय लावारिस में ही एम्बुलेंस से ट्रामा टू ले जाकर भर्ती करा दिया ओर चुपी साध कर बैठ गयी।बुद्ववार की सुबह इलाज के दौरान ट्रामा में युवक की मौत होने पर शव की शिनाख्त कराने के लिये मोहनलालगंज पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद पुलिस ने मृतक की बाइक से उसकी शिनाख्त विजय बहादुर उर्फ नन्हा(30वर्ष)निवासी डाढा सिकन्दपुर थाना मोहनलालगंज के रूप में कराकर परिजनो को सूचना दी।जिसके बाद देर शाम परिजन ट्रामा पहुंचे तब जाकर पीजीआई पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।मृतक के परिवार में पत्नी व एक मासूम बेटी है।पिता पुत्तीलाल ने बताया बेटा विजय बहादुर बीते मगंलवार को मोहनलालगंज जाने की बात कहकर बाइक से घर से निकला था लेकिन देर शाम तक वापस नही लौटा था,जिसके बाद उसका कुछ पता नही चल रहा था,बुद्ववार की शाम उन्हे बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिली तो पूरा परिवार सदमें में चला गया।