मोहनलालगंज , लखनऊ । नगराम क्षेत्र में मॉर्निंग रेड अभियान के तहत बिजली चोरों पर शिकंजा कसने के लिए शनिवार की तड़के सुबह लेसा की टीम ने बिजली चोरों के 11 अभियुक्तों पर बिजली चोरी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई।
कटिया चेकिंग अभियान की जानकारी पाते ही कटिया चोर बिस्तर छोड़ कटिया हटाने के लिए दौड़ पड़े। विभाग ने बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर 11 लोगों के विरुद्ध विद्युत थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है । नगराम के समेसी विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ उपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में अवर अभियंता समेसी धर्मेंद्र सिंह , अवर अभियंता आशुतोष कुमार व विद्युत विभाग की टीम सहित विजिलेंस टीम ने नगराम एवं निगोहा में तड़के सुबह चेकिंग की शुरुआत की गई । बिजली विभाग द्वारा की गई इस अचानक कार्रवाई से लोगों के होश उड़ रहे, और मॉर्निंग रेड की सूचना गांव में फैलते ही लोग बिस्तर छोड़ कटिया हटाने के लिए दौड़ पड़े चेकिंग अभियान में करीब 11 लोग से अधिक लोग कटिया डालकर बिजली का उपयोग करते हुए पकड़े गए। बिजली विभाग की इस कार्रवाई में नगराम नगर पंचायत के मो० एजाज पुत्र खालिक , मो० रिजवान पुत्र हसमत अली , मो० जुबैर पुत्र मो० रहमानी , अनीशा बानो पत्नी अब्दुल वाहिद सहित मुन्ना पुत्र साकिर व निगोहा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कांटा निवासी सुधाकर , नंदौली निवासी बृजेंद्र सिंह पुत्र शारदा बख्स व सुनील पुत्र छेदा सहित मदापुर निवासी सुधा श्रीवास्तव पत्नी राम कुमार , ननकऊ पुत्र दिलदार व शहवान पुत्र बदलू केबिल में कट लगाकर बिजली चोरी करते पकड़े गए । समेसी उपखंड अधिकारी उपेंद्र पटेल ने बताया कि विद्युत चोरी में पकड़े गए लोगों के विरुद्ध विद्युत थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।
