रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर40 लीटर अवैध कच्ची सराब सहित युवक को गिरफ्तार किया है तथा मौके पर ही जरुरी लिखा पढ़ी कर पुलिस अभिरक्षा में कोतवाली लाया गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार रबिवार को कोतवाली के एस एस आई दिलीप कुमार प्रजापति हमराह हेड का० राजेन्द्रकुमार सरोज व का०हिमांसू जाट कस्बे में वांछित एवं तलास वारन्टी भ्रमण पर थे तभी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की अमुक स्थान पर संदिग्ध युवक खड़ा है सूचना मिलते ही उपरोक्त कोतवाली पुलिस हरकत में आई और मुखबिर के द्वारा बताय गय स्थान पर पहुंची जहां पुलिस को आता देख संदिग्ध युवक भागने की फिराक में था तभी कोतवाली के तेज तर्रार एस एस आई दिलीप कुमार प्रजापति हेड काo राजेन्द्र कुमार सरोज व
का० हिमांसू जाट ने तुरन्त घेरा बन्दी कर युवक पकड़ लिया पकड़े गये युवक के पास से दो बड़े झोलों में सफेद प्लास्टिक की 20+20 लीटर की पिपिया बरामद की गयी दोनों ही पिपियों में अवैध कच्ची सराब भरी हुई थी वहीं पकड़े गये ब्यक्ति सेनाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रामू पुत्र हरीराम निवासी मोहल्ला सीतल गजं कस्बा व थाना कोतवाली पुरवा जनपद उन्नाव बताया वही कोतवाली पुलिस ने जरुरी लिखा पढ़ी कर अभियुक्त को कोतवाली लाया गया।
