Breaking News

जिला पंचायत सदस्य ने बाढ़ ग्रस्त गांवो का भ्रमण कर ग्रामीणों को दिया मदद का भरोसा

 

गणेश प्रसाद बुधौलिया की रिपोर्ट

 

उरई जालौन। जिला पंचायत सदस्य ने बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को मदद पहुंचाई एवं हर परिस्थिति में मदद करने का आश्वासन दिया।जगम्मनपुर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राघवेंद्र पांडे ने बाढ़ के पानी से घिरे तथा परेशान ग्रामीणों की मदद के लिए ग्राम रुदावली, चंदावली, महटौली, पुरा , पतराही, गुढा, हिम्मतपुर, पुरवा, भिटौरा ,कंजौसा, मढेपुरा आदि गांव मे मोटरबोट से पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात कर बाढ़ से हुए नुकसान को देखा दुःखी ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बाढ से हुए नुकसान का मूल्यांकन करवाकर शासन से सहायता मुहैया कराई जाएगी । ज्ञात हो कि जगम्मनपुर क्षेत्र का कछार कहा जाने वाला कृषि क्षेत्र फसल उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन विगत 2 वर्ष से कछार क्षेत्र की लगभग 1000 एकड़ कृषि भूमि में बाढ़ का पानी भर जाने से यहां का किसान बुरी तरह से तबाह हो रहा है । जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राघवेंद्र पांडे ने कहा कि इस आपदा में जो क्षति हुई है उसकी भरपाई के लिए जिला प्रशासन से मिलकर मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!