आलमबाग खबर दृष्टिकोण |आलमबाग पुलिस ने बुधवार को सुबह मुखबिर की सूचना पर एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से चोरी के दो स्कूटी बरामद हुई है | पुलिस ने शातिर चोरो के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |
आलमबाग अतिरिक्त प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित कानपुर लखनऊ कैब वे रोड तिराहे से एक स्कूटी सवार वाहन चोर को चोरी की स्कूटी नम्बर संग गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने पकड़े गए शातिर की निशानदेही पर थाना क्षेत्र स्थित इण्डस्ट्रियल एरिया बुड्ढे के खेत से एक अन्य चोरी की स्कूटी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए वाहन चोर ने अपना परिचय सौरभ पुत्र स्व राजाराम निवासी 283क/119 भरतपुरी बी अम्बेडकर नगर थाना बाजारखाला लखनऊ के रूप में दिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए वाहन चोर के खिलाफ स्थानीय थाने में चोरी समेत तालकटोरा व बाजार खाला में चोरी व अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज है जहाँ से वह जेल भी जा चुका है। शातिर को थाने में दर्ज चोरी के मुकदमे में बरामदगी के आधार पर कारवाई कर जेल भेज दिया गया है।