लखनऊ। विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा अवध प्रांत के लखनऊ महानगर के 16 बस्तियों में 5 से 12 वर्ष के बालक, बालिकाओं को संस्कार एवं शिक्षा देने के लिए 16 आचार्या बहनों का चयन कर तीन दिवसीय प्रशिक्षण विश्व हिंदू परिषद प्रांतीय कार्यालय श्री राम भवन लखनऊ में 24 से 26 अगस्त तक दिया गया। कार्यशाला आचार्या प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ अजेय पारीख अखिल भारतीय सेवा प्रमुख एवं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री तथा विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त क्षेत्र उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के क्षेत्र सेवा प्रमुख श्री राधेश्याम द्विवेदी ने दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। तीन दिवस तक प्रशिक्षण देने के लिए विशेष रूप में काशी से पधारे प्रशिक्षण श्री विजय कृष्ण सिंह सेवा प्रमुख काशी महानगर तथा प्रशिक्षिका सीमा सिंह सह सेवा प्रमुख काशी महानगर ने 12 सत्रों में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के तीनों दिवसों में श्री अजेय पारिख व श्री राधेश्याम जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। समापन सत्र में लखनऊ महानगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के प्रांत अध्यक्ष श्री कन्हैया लाल नगीना जी ने अध्यक्षता की। केंद्रीय मंत्री श्री अजेय पारीख जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज परिवार व समाज में अच्छे संस्कारों का हरण हो रहा है, हमारी एक संस्कार संस्कार शाला एवं बस्ती के 100 परिवार के बालक बालिकाओं में अच्छे संस्कार व शिक्षा के प्रति जागरूकता लाएगी।श्री कन्हैया जी नगीना ने अध्यक्षीय उद्बोधन में आचार्या बहनों को स्नेह एवं आशीष दिया एवं संस्कार शालाओं के सुचारू रूप से संचालन में पूर्ण सहयोग देने को कहा। संस्कारशाला की प्रशिक्षित बहने मातृ सशक्तिकरण को बढ़ाने में अपना विशेष योगदान देंगी। संपूर्ण प्रशिक्षण का कुशल संचालन विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के संगठन मंत्री श्री राजेश जी ने किया।