Breaking News

अज्ञात बदमाशों ने सोते समय अधेड़ की सिर कूचकर की हत्या

 

मीरजापुर। चुनार कोतवाली के अदलपुरा-शीतलाधाम मार्ग पर स्थित नवनिर्मित भवन के बरामदे में सो रहे गृहस्वामी रामसूरत उर्फ पब्बर (50) पुत्र खदेरू की अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार की रात सिर कूच कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। मृतक की भूमि विवाद में हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर अदलपुरा चौकी की पुलिस पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चुनार भेज दिया। एएसपी आपरेशन महेश अत्री, सीओ परमानंद ने प्रभारी निरीक्षक गोपाल गुप्ता के साथ घटना स्थल पहुंचकर छानबीन की।अदलपुरा पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित पानी टंकी के समीप सड़क किनारे रामसूरत अपना मकान बनवा रहे थे। अभी उनका परिवार मुजाहिदपुर गांव में ही रहता है। नित्य की भांति शुक्रवार की रात भी मृतक मुजाहिदपुर से भोजन करके सोने के लिए नए भवन में आए। शनिवार की सुबह दिन चढ़ने के बावजूद वे घर नहीं पहुंचे तो उनका 18 वर्षीय बेटा पिता की खोजबीन करने नए घर में पहुंचा। चारपाई पर पिता को मृत पड़ा देख हैरान हो गया। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। उसके गले के पास भी कटे का निशान था। मृतक के कपड़े व बिस्तर खून से लथपथ थे।घटना की सूचना मिलते स्वजनों सहित ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। क्षेत्र के मुजाहिदपुर ढेलहनिया निवासी रामसूरत उर्फ पब्बर पुत्र खदेरू की मां चंपा देवी को अपने मायके में नवासा मिला था। चंपा की मां ने बेटी को अपनी संपत्ति वसीयत की थी। पिछले 20 वर्षों से पब्बर अपनी मां के साथ सपरिवार अपने ननिहाल में ही रहते थे। वह जक्खिनी वाराणसी के मूल निवासी थे। मृतक को एक पुत्र है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बहुत सौम्य स्वभाव का थे। खेती किसानी व मजदूरी करके जीविकोपार्जन करते थे। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!