Breaking News

रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार

 

 

 

मथुरा, । मथुरा-भरतपुर मार्ग पर एक जमीन का दाखिल खारिज करने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की मांग कर रहे एक लेखपाल को ने बुधवार को रंगे हाथ पकड़ लिया।लेखपाल सवा लाख रुपये पहले ही ले चुके थे, जबकि 15 हजार रुपये आज ले रहे थे। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी ने थाना हाईवे में लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया है।छाता तहसील के गांव धमसींगा के मूल निवासी लेखपाल प्रमोद दीक्षित थाना हाईवे क्षेत्र की कृष्णाधाम गणेशरा कालोनी में रहते हैं। उनकी तैनाती गोवर्धन तहसील में हैं। वह मथुरा-भरतपुर मार्ग स्थित गांव कोसी खुर्द क्षेत्र के हल्का का कार्य देखते हैं। इसी हल्का में थाना सदर बाजार क्षेत्र के औरंगाबाद निवासी कैलाश चंद्र प्रजापति ने जमीन खरीदी थी।इस जमीन का दाखिला खारिज कराने के लिए लेखपाल प्रमोद दीक्षित ने कैलाशचंद्र प्रजापति से डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। कैलाशचंद्र प्रजापति का आरोप है कि लेखपाल को एक लाख रुपये एक बार और 25 हजार हजार रुपये एक बार में दिए थे। दो बार में वह सवा लाख रुपये लेखपाल को दे चुके थे। मगर, लेखपाल दाखिल खारिज नहीं कर रहे थे।कैलाश चंद्र प्रजापति ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन कार्यालय आगरा में इसकी शिकायत की। इंस्पेक्टर कुशलवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ दबोचने के लिए कैलाशचंद्र प्रजापति के साथ मिलकर जाल बिछाया।सुबह कैलाशचंद्र प्रजापति 15 हजार रुपये लेकर लेखपाल के आवास कृष्णा धाम पहुंचे और नकदी दी। नकदी देने के बाद ही टीम ने लेखपाल को दबोच लिया। गिरफ्तार कर थाना हाईवे ले आए। थाना हाईवे प्रभारी छोटे लाल ने बताया, एंटी करप्शन के प्रभारी की तहरीर पर लेखापाल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है। आरोपित को मेरठ कोर्ट में पेश किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!