जिलाब्यूरो मो०अहमद ,चुनई
पुरवा उन्नाव पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने शांति भंग की धाराओं के तहत ग्राम लखमंदेमऊ निवासी सतीश कुमार पुत्र बृजलाल व दयाल खेड़ा के निवासी अखिलेश पुत्र सुरेश, दिनेश ,सुनील व राम आसरे पुत्रगण शिवबालक इनके अलावा मिर्जापुर सुम्हारी निवासी राजेश पुत्र सरजू सहित आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया और जरुरी लिखा पढ़ी कर उपरोक्त सभी अभियुक्त गणों खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया ।
