कई दो पहिया चार पहिया वाहन हुए क्षतिग्रस्त , कई चोटिल ,
बाजार में दहशत का माहौल पसरा रहा सन्नाटा ,
सूचना पर पहुंची पुलिस को देख उपद्रवी हुए फरार ,
आशियाना कोतवाली क्षेत्र का मामला|
आशियाना।
आशियाना कोतवाली इलाके के बंगला बाजार में सोमवार दोपहर तेलीबाग से चार पहिया व दो पहिया वाहनों से बंगला बाजार में पहुंचे तिरंगा यात्रा पर लोहे की रॉड डंडो से लैस दूसरे गुट के लोगों ने पथरावबाजी करना शुरू कर दिया अपनी ओर ईट गुम्मे चलता देख रैली निकाल रहे युवक भागना शुरू कर दिये जिससे पुरे बाजार में हड़कंप मच गया आनन फानन ने पुलिस को सुचना दे अपनी अपनी दुकानों का शटर गिरा दुकाने बंद कर दी जिससे बाजार में सन्नाटा पसर गया | सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे स्थानीय आशियाना थाना पुलिस टीम को देख उपद्रवी फरार हो गए | वहीं सूचना पर पुलिस के ऊंच अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरिक्षण किया | स्थानीय पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उपद्रव में शामिल कई उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है |
आशियाना कोतवाली क्षेत्र में बंगला बाजार की ओर से तिरंगा यात्रा निकाल स्थानीय विधायक राजेश्वर सिंह के स्वागत में जाते समय एक गुट पर बंगला बाजार मस्जिद के निकट दूसरे गुट ने पुरानी रंजिश के चलते पथराव करना शुरू कर दिया | अचानक से हुए इस पथराव से तिरंगा यात्रा निकाल रहे युवको में भगदड़ मच गया और अपनी जान बचा इधर उधर भाग रहे युवको के कारण पुरे बाजार में हड़कंप मच गया | व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया और अपनी अपनी दुकाने बंद कर दिए जिससे पुरे बाजार में सन्नाटा पसर गया | सूचना पर भारी संख्या में मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस बल देख उपद्रवी मौके से फरार हो गए | इस पथरावबाजी में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कई लोग चोटिल भी हुए पुलिस ने चोटिलो को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेज महकमे के ऊंच अधिकारियो को स्थिति से अवगत करा | उपद्रव की जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर पियूष मोर्डिया , डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह व एडीसीपी पूर्वी ने घटना स्थल का निरिक्षण कर उपद्रवियों को जल्द गिरफ्तारी करने के लिए तीन टीमें लगाई |
डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि बंगला बाजार में तिरंगा यात्रा दौरान दो गुटों में वर्चस्व के चलते पुरानी रंजिश को लेकर पथरावबाजी किया गया है | स्थानीय पुलिस सूचना मिलते ही चंद मिनट में ही मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया जिस कारण किसी प्रकार का कोई भारी क्षति नहीं हो सका है | हालात नियंत्रण में है उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस समेत, अपराध शाखा व सर्विलांस की टीम लगाई गई है |
दस नामजद व कई अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ,
आशियाना कोतवाली प्रभारी डॉ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि घटना के बाद ही तिरंगा यात्रा निकाल रहे तेलीबाग थाना पीजीआई निवासी आयुष यादव पुत्र स्व महेश यादव की लिखित शिकायत पर दस नामजद सौरभ उर्फ भूरी निवासी बुबेर बगरिया थाना पीजीआई , मो फैजान निवासी बिजनौर , मंगल रावत निवासी उसरी बंगला बाजार थाना आशियाना , दिलीप पाठक निवासी बंगला बाजार थाना आशियाना , विशाल यादव निवासी बंगला बाजार थाना आशियाना , आर्यन रावत उर्फ स्टाइल , बरुन गुर्जर निवासी उसरी बंगला बाजार , विपिन कन्नौजिया निवासी चिरैयाबाग थाना पीजीआई , अभिषेक निवासी उसरी बंगला बाजार थाना आशियाना व रोहन रंगबाज निवासी बंगला बाजार थाना आशियाना समेत कई अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं , उपद्रव करने व तोड़फोड़ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |
विधायक राजेश्वर सिंह के स्वागत में निकाल रहे थे तिरंगा यात्रा,
तिरंगा यात्रा निकाल रहे आयुष यादव के मुताबिक वह अपने साथी वीर यादव , विनोद यादव व शुभम समेत कई साथियो संग तिरंगा यात्रा लेकर सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह का स्वागत करने उनके कार्यालय जा रहे थे अभी बंगला बाजार पहुंचे ही थे कि ग्रुप थाउजेंड गैंग के लोगो ने लोहे की रॉड व डंडो से लैस होकर हम लोगो पर धावा बोल दिया और गुम्मे पत्थर चलाने शुरू कर दिए जिससे डर कर हम लोग तीतर बितर हो इधर उधर भागने लगे इस पथरावबाजी में बलिनो गाड़ी , स्कूटी समेत कई गाड़ियों में नुकसान हो गया और हमारे कई साथी चोटिल भी हो गए |
एक नामजद समेत तीन अज्ञात गिरफ्तार ,
आशियाना कोतवाली प्रभारी डॉ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि उपद्रव में शामिल एक नामजद समेत तीन अज्ञात को गिरफ्तार किया गया है | गिरफ्तार हुए उपद्रवियों में दिलीप कुमार पाठक पुत्र आज्ञाराम पाठक निवासी 301 एल्डिको उद्यान 1 थाना आशियाना मूल निवासी ग्राम
पथरा थाना पथरा जनपद सिद्धार्थनगर समेत रोहित सिंह उर्फ बच्चा पुत्र राजू सिंह निवासी 1/924 रुचिखण्ड प्रथम थाना आशियाना , अंचल सोनकर पुत्र पप्पू निवासी भदरुख बंगला बाजार आशियाना व बाबादीन पुत्र प्रेमलाल निवासी किला गांव थाना आशियाना को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे दर्ज मुकदमे में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है | अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही है जल्द ही अन्य उपद्रवियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा |