आलमबाग |
आशियाना कोतवाली इलाके में पिता पुत्र ने रियल स्टेट का ऑफिस खोल प्लाट बेचने के नाम लाखो रुपयों की धोखाघड़ी कर रूपये लेकर फरार हो गए है | पीड़ित को प्लाट न मिलने पर स्थानीय आशियाना थाने पर आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है | पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है |
आशियाना कोतवाली इलाके के सेक्टर के 1179 में
आशा श्रीवास्तव पत्नी अवनीश कुमार श्रीवास्तव अपने परिवार संग रहती है | पीड़िता के मुताबिक न्यू गुडौरा, मानसरोवर योजना में रियल स्टेट कारोबारी विक्की सिंह एवं जितेन्द्र सिंह (जे.एस. चौहान) पुत्र बनवारी लाल सिंह द्वरा शहीद पथ के सर्विस रोड पर स्थित भूमि खसरा संख्या 297स 385 वर्गमीटर प्लाट का सौदा तय हुआ था जो सईद अहमद व मुईद अहमद पुत्रगण किफायत उल्ला निवासीगण मकान सं0: 411/34, अब्दुल अजीज रोड, हाता भीखम खान, चौक रोड, के रहने वाले का है | आरोप है कि पिता पुत्र ने प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए कुल 57.90 हजार रूपये की धनराशि लिए जो कि कई बार में बैंक खाते द्वारा ट्रांसफर किया गया लेकिन पिता पुत्र द्वारा उन्हें प्लाट की रजिस्ट्री नहीं किया गया | पीड़ित ने कई बार रजिस्ट्री के लिए कहा लेकिन रियल स्टेट कारोबारी पिता पुत्र रजिस्ट्री के नाम पर टरकाते रहे | बीते 25 जुलाई को प्लाट की रजिस्ट्री के लिए उन्हें बिजनौर रजिस्ट्रार कार्यालय बुलाया गया जहाँ व पहुंचकर दिन भर इंतजार करते रहे और उनके फोन पर भी सम्पर्क किया लेकिन रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचने की बात कह मोबाईल फोन बंद कर लिया | पीड़ित स्थानीय आशियाना थाने पर पहुंचकर आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ धोखाघड़ी कर रूपये हड़प लेने का आरोप लगाते हुए नामजद लिखित शिकायत की है | पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |