खबर दृष्टिकोण संवाददाता नगराम लखनऊ .नगराम थाना क्षेत्र के मितौली ग्राम पंचायत में विगत पिछले दिनों 21 मई को शादी समारोह से चोरी हुई थी ।पल्सर बाइक पीड़ित ने नगराम थाने में तहरीर दी थी। शादी में व्यस्तता के कारण सुनील कुमार पुत्र सोहनलाल निवासी मितौली नगराम लिखित शिकायत की थी ।शिकायत के अनुसार रात को चोरों ने पल्सर गाड़ी चोरी कर ली थी। जो उनके दरवाजे पर खड़ी थी ।नगराम पुलिस द्वारा मुखबिर इस सूचना के आधार पर नगराम निगोहा सड़क मार्ग पर समेसी के पास चेकिंग लगाई गई । चोरी की मोटरसाइकिल से जा रहे युवक पकड़े गए। एक मोटरसाइकिल पल्सर गाड़ी नंबर यूपी 32 एलएल 9349 पर सवार विपिन पुत्र सहदेव, ललित कुमार पुत्र विद्या दीन ,धीरज गुप्ता उर्फ प्रधान पुत्र बबलू गुप्ता, निवासी तमोरिया गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी हेमंत कुमार राघव ,उपनिरीक्षक गौरी शंकर यादव उप निरीक्षक ललित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अंबिकेश तिवारी ,हेड कांस्टेबल सुशील कुमार मौर्य, ने घेराबंदी कर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा।
