चोरी के तीन कीमती फोन सहित पुलिस ने किया हजारों की नकदी बरामद,
कृष्णा नगर पुलिस का गुड वर्क,
आलमबाग,
कृष्णानगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की देर शाम दो मोबाइल चोरों को गिरफतार किया है। गिरफ्त में आए शातिरों के पास से पुलिस ने चोरी के तीन कीमती फोन सहित हजारों की नकदी बरामद किया है। पकड़े गए शातिरों को पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में दर्ज मुकदमे में चोरी की धारा की बढ़ौतरी कर जेल भेज दिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि सोमवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित लेबर मण्डी बाराबिरवा चौराहा के पास से दो मोबाइल चोरों को गिरफतार किया है। पकड़े गए शातिरों के पास से पुलिस को चोरी के तीन कीमती मोबाइल फोन सहित 2170 रुपये की नगदी बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्त में आए शातिरों ने अपना परिचय मोनू जायसवाल पुत्र छोटे लाल जायसवाल निवासी ग्राम व पोस्ट गुढा थाना शिवगढ तहसील महराजगंज जनपद रायबरेली व दूसरे ने परिचय राजू पुत्र मो रईश निवासी 2/467 आश्रयहीन कालोनी हंसखेडा थाना पारा जनपद लखनऊ हाल पता सोहन लाल निवासी घैला यादव चौराहा सालीमार पार्क के पीछे थाना मडियाव लखनऊ के रूप में दिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान शातिरों ने बताया कि वह लोग राजधानी के भीड़
भाड़ वाले चौराहे बाराविरवा, पिकडली तिराहे व चारबाग आलमबाग आदि स्थानों पर ट्रैफिक में रूके गाडियों से सीसा नाक कर मौका देखकर मोबाईल व रूपये निकाल लेते है तथा मौका देखकर चुराये गये मोबाइल आदि को
राह चलते लोगों को बेच देते हैं। मोबाइल बेचने पर जो रुपए मिलते हैं उसे हम लोग खाने-पीने व नशे में खर्च कर देते थे और अपना जीवन यापन कर रहे थे ।पकड़े गए शातिरों को पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में दर्ज मुकदमे में चोरी की धारा की बढ़ौतरी कर जेल भेज दिया है।
