संवाददाता सुनील मणि
लखनऊ के नगराम नगर पंचायत में आगामी त्यौहार मोहर्रम को लेकर नगर पंचायत की गलियों में थाना नगराम के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र कुमार ने मय फोर्स के साथ नगर पंचायत नगराम की गलियों में भ्रमण कर फ्लैग मार्च किया और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और साथ में ही रास्ते पर खड़े वाहनों को चेकिंग कर उन्हें सख्त हिदायत दी और अवैध अतिक्रमण कर रास्ता बाधित करने वालों को भी सख्त हिदायत दी साथ में एसआई अमित बंसल कांस्टेबल मुकेश यादव निलेश कुमार शैलेंद्र यादव महिला कांस्टेबल प्रिया तोमर स्वाति सिंह आकांक्षा मौजूद रही
