नेता जी नहीं आपका सेवक सेवक बनकर उतरेंगे मैदान में
खीरी। नवसृजित नगर पंचायत निघासन के क्षेत्रवासियों की माने तो निघासन नगर पंचायत चुनाव में कई दावेदार अपनी दावेदारी पेश करगें,और चुनाव में कई लोग पार्टी से,तो कई लोग निर्दलीय प्रत्याशी होकर अपनी दावेदारी पेश करेंगे और क्षेत्रवासियों का कहना है कि हम लोगो को मोहने के लिए कई झूठे सच्चे वादे भी करेंगे चुनाव जीत जाने के बाद सारे नेता हम्ही लोगों को भूल जाते है।जिनके लिए हम लोग अपने ही पडोसी को अपना दुश्मन बना बैठते है। बोलने की तो बात छोडो पडोसी का चहेरा तक देखना पसन्द नहीं करते है। और उनके यहाँ दुःख, सुख मे उनके घर नही जाते।और वो नेता जी जो उनको नाम से तो दूर की बात चहेरे से भी नही पहचान पाते है। और जब हम लोगो द्वारा उनको पूरानी बात याद दिला कर पहचान बताई जाती है। तो नेता जी हाँ करते है।हम से रूबरू होने की बजाएं अपने काम मे जुट जाते है। और हम लोग मायूस वही बैठ जाते है।और कोई हमसे ये भी नही पूछता कैसे आये हो बस इस मंजर को देखते हुए। अब आप सभी के बीच युवा समाजसेवी राजेन्द्र कनौजिया जी आ रहे है मैदान में अगर नगर पंचायत निघासन की सीट आरक्षित हुई तो इस बार हम लोग अपना युवा समाजसेवी राजेंद्र कनौजिया के रूप में उतारेंगे।ग्रामीणों का कहेना है कि राजेंद्र कनौजिया एक ऐसे युवा समाजसेवी है कि वो आज से नही लगभग 10 वषों से हम लोगों के बीच में रहकर सेवा कर रहे हैं और सुख़ दुख में हम सब के बीच रहते है। इस बार हम लोगो ने पूरा विचार बना लिया है कि इस बार अपना वोट राजेंद्र कनौजिया जी को ही जायेगा और राजेंद्र कनौजिया की माने तो अगर सीट आरक्षित हुई तो मैदान में उतरेंगे?
