संवाददाता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज लखनऊ भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष ने संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर राष्ट्रीय राजमार्गो पर चक्का जाम करने का कार्यक्रम स्थगित करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित मांगों का ज्ञापन डीसीपी, एसीपी को बी के टी में तहसीलदार को सौंपा गया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह के नेतृत्व में पूर्व में चिन्हित दो राष्ट्रीय राजमार्गों पर चक्का जाम का कार्यक्रम बनाया था जो आम जनमानस की परेशानियो एवं लेखपालो की परीक्षा के चलते निरस्त कर दिया गया ताकि बेरोजगार युवावो को परीक्षा में पहुंचने के लिए कठिनाइयों का सामना न करना पड़े ।किसानों ने अपनी मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित पत्र को पूर्वांचल एक्सप्रेस सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसानों के बीच पहुंचे डी.सी.पी.साउथ राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं ए.सी.पी.स्वाति चौधरी को सौप दिया जिसमें डीसीपी पंचायत में किसानों के मध्य बैठकर जनपद के किसानों की समस्याएं सुनी और आश्वासन दिया कि हम शीघ्र ही किसानों की समस्याओं का निवारण संबंधित विभागों के साथ बैठक कर निस्तारित करने का प्रयास करेंगे। वही दूसरी ओर लखनऊ सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग बख्शी का तालाब पर तहसीलदार बीकेटी को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।इस बृहद कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, मंडल महामंत्री सुनील शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, जिला सचिव सुनील वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी करन गुप्ता(बीरू) जिला महामंत्री सरदार दिलराज सिंह, किसान नेता बलविंदर सिंह, जिला संगठन मंत्री राजकुमार यादव, वरिष्ठ किसान नेता हंसराज यादव, वरिष्ठ किसान नेता किशोरी लाल पटेल, संदीप यादव, राम मिलन यादव, राम नरेश रावत, रामरतन यादव, लाल बहादुर यादव, तहसील अध्यक्ष मदन लोधी, अध्यक्ष बद्री प्रसाद रावत, किसान नेता सोमेंद्र मौर्य, किसान नेता वीरेंद्र यादव, किसान नेता धीरज सिंह, किसान नेता गुन्नू मिश्रा, किसान नेता शैलेंद्र सिंह, किसान नेता डॉ०वहाब, तहसील अध्यक्ष तौकीर फरहद, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम, ब्लॉक अध्यक्ष लल्लन, शिव कुमार उर्फ गांधी, महिला नगर अध्यक्ष माना सिंह, महिला किसान नेता सोना देवी, महिला तहसील अध्यक्ष प्रेमावती, महिला तहसील उपाध्यक्ष नबीहुन, महिला किसान नेता सुनीता, माधुरी आदि भारी संख्या में किसानों के साथ किसान महिलाएं व कार्यकर्ता उपस्थित थे |