लखनऊ, । 1090 चौराहे के पास स्थित भीमराव अंबेडकर विहार खंड एक पार्क से हाथियों की दो मूर्तियां चोरी कर ली गईं। गौतमपल्ली थाने में एक मूर्ति चोरी किए जाने की एफआइआर दर्ज कराई गई है। गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस मामले पर सरकार को घेरा, जिसके बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए। स्थानीय अभिसूचना ईकाई की टीम पार्क में पहुंची और छानबीन शुरू की।एसीपी हजरतगंज अखिलेश कुमार सिंह ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। पड़ताल में सामने आया कि तांबे की हाथी की दो मूर्तियां गायब हैं। पार्क की सुरक्षा में तैनात नियाज अहमद की तहरीर पर एफआइआर दर्ज की गई है, जिसमें एक ही मूर्ति चोरी होने का जिक्र है।सुरक्षाकर्मी का कहना है कि 24 जुलाई की रात में करीब एक बजे से सुबह नौ बजे के बीच मूर्ति चोरी की गई है। इस घटना के बाद से पार्क में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गुरुवार को वहां कुछ कर्मचारी साफ सफाई करते भी देखे गए। जिस फौव्वारे के ऊपर मूर्तियां लगी हुई हैं वो बंद है और उसमें पानी नहीं था। यही हाल अन्य फव्वारों का भी देखने को मिला।एलआइयू और गौतमपल्ली पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। एडीसीपी राघवेंद्र मिश्र के मुताबिक तीन टीमें गठित की गई हैं। फौव्वारे के पास मूर्तियों की सुरक्षा में 15 गार्ड तैनात रहते हैं। पार्क के भीतर बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है। ऐसे में वहां काम करने वाले कर्मचारियों का ब्योरा निकाला जा रहा है।पुलिस को संदेह है कि सुरक्षाकर्मी, माली और सफाई कर्मचारियों में से किसी ने मूर्ति गायब की है। एडीसीपी ने बताया कि एक मूर्ति 25 जुलाई की रात में तो दूसरी आठ साल पहले चोरी हुई थी।चोरी की गई मूर्ति का वजन करीब दो किलो है। मूर्ति एक फीट ऊंची व डेढ़ फीट लंबी थी। प्रवेश गेट पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं। हर वक्त वहां सुरक्षा वाहिनी के गार्ड तैनात रहते हैं। इस घटना ने वहां तैनात कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस सीसी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मूर्ति चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
