योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का उलंघन करते नजर आए जोन आठ के बेलगाम अधिकारी।
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कहना है की किसी गरीब दुकानदार को परेशान न किया जाए।
जोन आठ के अधिकारी हरीकृष्ण तिवारी व वी के सिंह कुशवाहा का कहना है की नीचे से ऊपर तक मुझे भी रिश्वत देनी होती है।
दुकानदारों का वीडियो हुआ वायरल।
राजधानी लखनऊ के जोन आठ स्थित अपोलो हॉस्पिटल के बहार लगी पटरी दुकानदारों का दुकानें लगाना हुआ चेतावनीमई जोन आठ के दबंग अधिकारी हरीकृष्ण तिवारी ने दी खुली चुनौती अगर महीने में दो हजार रूपये दोगे तभी लग पाएगी दुकानें वरना दुकानों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दूंगा। वहीं दूसरी ओर पीड़ित राधेश्याम मिश्र ने बताया कि मैं गोरखपुर का निवासी हूं पिछले तीन वर्षों में मैं चाय की दुकान लगाता हूं चाय बेच कर मोदी जी वाला लोन 1760 रुपया हर महीने चुकाता हूं अपने बच्चो को भरण पोषण करूं या इन अधिकारियों को रिश्वत दूं। नगरनिगम के अधिकारी वी के सिंह व कुशवाहा हरिकृष्ण तिवारी ने मेरा गैस सिलेंडर व कुर्सी पैसा ले गय और रसीद भी नहीं दि है देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से कहना है की हम गरीबों को भी कमाने खाने देने का कष्ट करें।अगर नगर निगम के अधिकारियों ने हमारी दुकानें नही लगाने देगी तो हमलोग आत्म हत्या कर लेंगे और इसके जिम्मेदार नगर निगम जोन आठ के अधिकारी व शासन प्रशासन होगा।
