- स्विगी ऐप पर ऑर्डर देना ग्राहक को पड़ा भारी
ड्राई चिल्ली पनीर (वेज) की जगह डिलीवर हुआ चिल्ली चिकन,
पीड़ित परिवार की तबियत हुई खराब,
खबर दृष्टिकोण आलमबाग| आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले श्री बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष को स्विगी पर ऑर्डर देना भारी पड़ गया । पीड़ित ने स्विगी ऐप पर शाकाहारी भोजन का ऑर्डर किया जिसके बदले में उन्हें मांसाहारी भोजन भेज दिया गया । मांसाहारी भोजन खाने के बाद पीड़ित परिवार की तबियत खराब हो गई । पीड़ित ने स्थानीय थाने में जाकर रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ धर्म भ्रष्ट करने की लिखित तहरीर दी । पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।
आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत एलडीए कॉलोनी सेक्टर – आई के मकान संख्या : ई 329 में अपनी पत्नी नीलम शर्मा व बेटे वैभव शर्मा के साथ रहने वाले आशियाना के सेक्टर – आई स्थित श्री बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित राकेश कुमार शास्त्री पुत्र स्व० बलदेव प्रसाद शर्मा की माने तो बीते सोमवार की रात लगभग 9 बजे उन्होंने स्वीगी ऐप पर चिल्ली पनीर ड्राई (शाकाहारी) का ऑर्डर किया जिसकी कीमत ₹ 171 थी । रात लगभग 11 बजे स्विगी का डिलीवरी ब्वाय मो० इमरान ड्राई चिल्ली पनीर की डिलीवरी देकर कर चला गया । डिलीवरी लेने के बाद पंडित राकेश कुमार शास्त्री अपने परिवार संग चिल्ली पनीर खा ही रहे थे कि पत्नी नीलम ने भी ड्राई चिल्ली पनीर का स्वाद चखा तो उन्हे पनीर का स्वाद कुछ बदला बदला सा लगा । संदेह होने पर पत्नी ने चिल्ली पनीर के टुकड़ों को तोड़ कर देखा तो उसमे रेशे निकलने लगे । पनीर के टुकड़ों से रेशा निकलता देख पंडित राकेश कुमार शास्त्री को माजरा समझते देर नहीं लगी । उन्होंने स्वीगी ऐप से फोन नंबर निकाल कर चंदर नगर आलमबाग स्थित चाइनीज फ्यूजन रेस्टोरेंट को फोन कर अपनी शिकायत दर्ज कराई चाही तो रेस्टोरेंट के कुक ने फोन उठा कर रेस्टोरेंट के संचालक आर्यन शर्मा को थमा दिया । पीड़ित राकेश ने संचालक आर्यन शर्मा से अपनी बात कही तो संचालक से संतोषजनक ज़बाब नही मिला । रेस्टोरेंट संचालक की बातों से आहत पंडित राकेश कुमार शास्त्री ने मंगलवार स्थानीय आशियाना थाने में जाकर लिखित तहरीर दी । पीड़ित की लिखित तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आशियाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।
