रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- साइकिल से विद्यालय जा रहा छात्र अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों व राहगीरों ने मिलकर पुरवा सोहरामऊ मार्ग जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
प्राप्त विवरण अनुसार शुक्रवार की सुबह कस्बा के मिर्री चौराहा से जाने वाले सोहरामऊ मार्ग पर मिर्री खेड़ा मोड़ के समीप साइकिल से विद्यालय जा रहे एक सात वर्षीय छात्र अनियंत्रित होकर सोहरामऊ की ओर जा रहे ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया जिससे वह बुरी तरह दब गया। छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने शोर मचाया तो ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने राहगीरों की मदद से कुछ देर के लिए पुरवा सोहरामऊ मार्ग पर यातायात बाधित कर दिया। मृतक छात्र राजू पुत्र राजेंद्र उम्र लगभग सात वर्ष निवासी ग्रामभगत खेड़ा कोतवाली पुरवा जो कि कक्षा 1 का छात्र था और कस्बा के एक विद्यालय में पढ़ने हेतु जा रहा था। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह समेत सीओ विक्रमाजीत सिंह व एसडीएम अजीत जायसवाल घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। एसडीएम व सीओ ने परिजनों व राहगीरों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। ट्रक को पुलिस कस्टडी में भेजकर चालक की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। घटना की जानकारी मिलने पर नगर पंचायत पुरवा की चेयरमैन रेनू गुप्ता भी मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। सीओ विक्रमाजीत सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।