लखनऊ । आप सांसद एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आह्वाहन पर व लखनऊ के जिला अध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव के नेतृतव में वो बी सी आरक्षण की मांग को लेकर आरक्षण बचाओ, लोकतंत्र बचाओ आंदोलन लखनऊ के हर विधानसभावो व वार्डो में चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और आंदोलन की सरूवात आगामी 8 जनवरी को लखनऊ में सरोजनीनगर विधानसभा के बंथरा से किया जाएगा इस आंदोलन में आमआदमी पार्टी के सभी सम्भावित पार्षद प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों अपने समर्थकों के साथ भाग लेंगे और जितने सम्भावित मेयर प्रत्याशी है प्रत्येक दिन आंदोलन में अपने अपने समर्थकों के साथ शामिल रहेंगे आंदोलन के संचालक व लखनऊ से सम्भावित मेयर प्रत्याशी राकेश तिवारी ने कहा कि ये आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक वो बी सी को आरक्षण नही मिल जाता।
