आशियाना।
आशियाना थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ गया है । चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये की नकदी समेत जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़िता की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया हैं ।
सेक्टर पी-1 मानसरोवर योजना,एलडीए कालोनी निवासी शकुंतला शर्मा ने पुलिस से लिखीत शिकायत करते हुए बताया कि बीती 10 जुलाई को अपने छोटे बेटे के पास गयी थी ,16 जुलाई की रात घर वापस लौटने पर देखा कि घर की दीवाल फांद कर चोर अंदर घुसकर सभी कमरों के ताले व अलमारी के लाकर तोड़कर उसमें रखा सारा समान पार कर दिया। शकुंतला के मुताबिक,चोर अलमारी में रखी 15हजार रुपये की नकदी,12 चांदी के सिक्के,हाथ की घडी , पैरो की चाँदी की बिछिया,चाँदी के पायल, एक बौरी बच्चो के खिलौने सहित अन्य कीमती समान चुरा ले गए । पीड़िता का आरोप है कि कालोनी मे विगत दिनो में 3 चोरिया हो चुकी है । पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हैं ।