शोरूम मालिक की शिकायत पर आलमबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज ,
आलमबाग |
आलमबाग कोतवाली इलाके में संचालित एक निजी शोरूम मालिक ने अपने एकाउंटेंट व गोदाम इंचार्ज समेत अन्य कर्मचारियों पर धोखाघड़ी से इलेक्ट्रॉनिक सामान व खाते से करोड़ो रुपये चोरी कर लेने का आरोप लगा अपने कर्मचारियों के खिलाफ लिखित नामजद शिकायत की है | स्थानीय पुलिस ने शोरूम मालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आशियाना क्षेत्र के सेक्टर के 1 निवासी अभिषेक सडाना पुत्र देवेन्द्र कुमार सडाना का सडाना शोरूम व गोदाम चन्दरनगर मार्केट आलमबाग लखनऊ में संचालित है। शोरूम मालिक के मुताबिक उनके शोरूम व गोदाम का बहीखाता देखने वाले एकाउंटेंट संदीप मिश्रा निवासी मकान संख्या 281/39/6, मवैया थाना आलमबाग व एकाउंटेन्ट इमरान खान निवासी 548/78 बी, मोती नगर, ऐशबाग, सीनियर एकाउंटेंट विजय शुक्ला निवासी हंसखेड़ा पारा राजाजीपुरम ने गोदाम इंचार्ज आदित्य गुप्ता निवासी ई-3559 राजाजीपुरम , धमेन्द्र गुप्ता निवासी इन्द्रपुरी कॉलोनी कृष्णा नगर संग मिलकर एवं पैनासोनिकस कम्पनी का सेल्समैन अनूप गुप्ता निवासी राम विहार कॉलोनी, पारा व वर्लपूल कम्पनी का सेल्समैन राहुल जलान निवासी घवन भटठा पीजीआई से मिलीभगत कर शोरूम के गोदाम से रिक्शा द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सामान ए.सी. रेफरिजेरेटर, वाशिंग मशीन चोरी कर लिए और रिक्शा चालक विनोद गुप्ता निवासी मेहंदी खेड़ा थाना मानक नगर द्वारा कहीं ठिकाने लगा दिए | एकाउंटेंट इमरान ने शोरूम बैंक खाते से करोड़ो रुपयों की हेराफेरी कर ली जिसकी जानकारी शोरूम मालिक को बीते 5 जुलाई को हुई जिसके बाद से शोरूम के सभी आरोपी कर्मचारी फरार हो गए | छानबीन करने के बाद शोरूम मालिक ने मंगलवार को स्थानीय थाना आलमबाग पहुंचकर आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है | इंस्पेक्टर आलमबाग धनंजय सिंह ने बताया कि शोरूम मालिक की शिकायत पर आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जाँच की जा रही है |