मोहनलालगंज।निगोहां गांव में शनिवार की देर रात खेतो में सिंचाई के लिये किसान द्वारा लगाये गये लाखो कीमत के सोलर पैनल बैखोफ चोर खोलकर चुरा ले गयें।रविवार की सुबह किसान खेतो पर पहुंचा तो सोलर पैनल गायब देखे तो उसके होश उड़ गये।पीड़ित किसान की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की।पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरो पर कार्यवाही की मांग की हैं।निगोहां गांव निवासी किसान सुधीर मिश्रा ने बताया उसने अपने खेतो की सिचाई के लिये दो लाख कीमत के नौ सोलर पैनल व मोटर लगायी थी,बीते शनिवार की देर रात बैखोफ चोर खेतो में लगे सभी सोलर पैनल खोलकर चुरा ले गयें।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पीड़ित किसान ने सोलर पैनल चोरी होने की तहरीर दी है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
