अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
विश्वा सीतापुर उप जिलाधिकारी विश्वा पीएल मौर्य के द्वारा कांवड़ यात्रियों के लिए अपने समस्त अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि कांवड़ यात्रियों के लिए रूट निर्धारित किए जाएं एवं जिस रूट से कांगड़ यात्री निकलेंगे वह रास्ता ठीक-ठाक होना चाहिए जिससे आवागमन में उन्हें कोई कठिनाई ना होने पाए पीडब्ल्यूडी को भी अवगत कराया गया है कि खराब रास्ते को दुरुस्त करा दिया जाए उनके ठहरने एवं उनके खाने की भी व्यवस्था सही ढंग से सुनिश्चित होनी चाहिए सरकार के मनसा के अनुसार उप जिलाधिकारी पी एल मौर्य के द्वारा समुचित व्यवस्थाएं बनाने के लिए निर्देश अधीनस्थों को दिए जा चुके हैं बेहतर व्यवस्था के लिए पीएल मौर्य की अपनी अलग छवि एवं पहचान सीतापुर जनपद में बनी हुई है श्री मौर्य जिस जिस तहसील में रहे हैं लोग उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं क्योंकि लोगों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता रही है



