Breaking News

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सहारनपुर, । अंबेहटा नगर के निकटवर्ती ग्राम रणदेवा निवासी विवाहिता की देर शाम पति के घर पंहुचने पर संदिग्ध रूप से मौत हो गयी। मृतका के स्वजन ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की है।मृतका के चाचा नाजिम अहमद ने बताया कि सोनम (23) पुत्री निसार की शादी तीन वर्ष पूर्व मुस्लिम रिति रिवाज से की थी तथा सामर्थ के अनुसार दान दहेज भी दिया था। सोनम का पति अहसान पुत्र युनुस खाता खेडी सहारनपुर मे किराये के मकान मे रहता था।एक सप्ताह पूर्व मृतका अपने मायके रणदेवा आयी हुयी थी।शनिवार की शाम सोनम अपने पति के बुलाने पर सहारनपुर चली गयी।घर पंहुचने के कुछ देर बाद ही परिजनो को सूचना मिली की सोनम की तबियत खराब है।सूचना पर पंहुचे स्वजन ने चिकित्सको को दिखाया किन्तु देर रात सोनम ने दम तोड दिया।घटना स्थल पर पंहुची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।मृतका के स्वजन ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की है।

About Author@kd

Check Also

एएचटी एवं साइबर थाने के भवनों का एसपी ने किया उद्धाटन

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो   कुशीनगर। सोमवार को जिले में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार …

error: Content is protected !!