रिपोर्ट अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
लहरपुर सीतापुर उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्रा कांवरियों की सुरक्षा को लेकर काफी सख्त कदम उठाते हुए सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया है की सावन मास में हिंदू धर्म के लोग कावड़ यात्रा लेकर निकलते हैं उनकी देखरेख सुरक्षा एवं उनके रहने की भी उचित व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है कि उन्हें यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई कठिनाई न होने पाए मुख्यमंत्री द्वारा भी कांवड़ यात्रियों के सुरक्षा को लेकर सभी जिला अधिकारी को निर्देशित किया जा चुका है कि उनके लिए रूट व्यवस्थित कराया जाए और उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना होने पाए जिला प्रशासन स्वयं कांवड़ यात्रियों पर नजर रखें लहरपुर में तैनात स्वच्छ छवि के तेजतर्रार उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्रा ने भी कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा एवं उनकी व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठा रहे हैं समस्त पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर चुके हैं कि पुलिस प्रशासन उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष नजर बनाकर उनका ध्यान रखें जिससे उनकी यात्रा में कोई भी परेशानी न आने पाए स्वास्थ विभाग के डॉक्टरों को भी निर्देशित किया गया है कि कांवड़ यात्रियों के लिए जो रूट निर्धारित हैं उन पर स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर उन्हें सुविधा उपलब्ध कराएं एवं पीडब्ल्यूडी विभाग को भी बताया गया है कि रास्ते में जो भी गड्ढे हैं उनको भी दुरुस्त कराया जाए स्वयं एसडीएम लहरपुर श्री मिश्रा कावड़ यात्रियों की देखरेख पर अपनी नजर रखेंगे ऐसी जानकारी उनके द्वारा दी गई है कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ही कावड़ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित होगी रास्ते में उनकी खाने की भी भंडारा की व्यवस्था होगी