मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की दोपहर जमीनी विवाद के चलते एक भाई ने दूसरे भाई को लाठी-डंडों से पिटाई कर फावड़े से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया बीच बराव में आई पत्नी पर भी लाठी-डंडों व फावड़े से हमला बोल दिया जिससे वह भी अचेत होकर जमीन पर गिर गई शोरगुल की आवाज सुन खेतों में काम कर रहे हैं किसान उसकी तरफ दौड़े तब तक आरोपी भाई अपनी पत्नी सहित लड़कों के साथ मौके से भाग निकला ग्रामीणों ने आनन-फानन में पति-पत्नी को मरणासन्न हालत में नगराम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया डॉक्टर न होने के चलते परिजनों व ग्रामीणों ने आधे घंटे तक नगराम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर हंगामा काटा सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर होने के चलते मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी आरती को सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना में मृतक के ससुर जलौदी नगर निवासी चंद्रपाल वर्मा ने रविवार को नगराम थाना पहुंच कर दमाद के बड़े भाई सहित पिता पत्नी व लड़कों पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका दामाद सर्वेश वर्मा (30) व नबीनगर स्थित खेतों में धान की रोपाई के लिए मेड़ सही कर रहा था इसी दौरान मेरे दामाद का बड़ा भाई देशराज व पत्नी सुनीता सहित लड़कें अमन व रमन पिता रामेश्वर मौके पर जा पहुंचे बताया कि इसी दौरान मेरे दामाद पर ताबड़ तोड़ लाठी-डंडों सहित फावड़े से हमला बोल दिया बीच बचाव में पहुंची बेटी आरती पर भी सभी लोगों ने ताबड़तोड़ धारदार हथियार से हमला कर दिया
दूसरे दिन मृतक सर्वेश कुमार का शव घर पहुंचने पर परिजन सहित ग्रामीणों ने नबीनगर गांव के बाहर सड़क पर शव रखकर मुआवजे की मांग कर प्रदर्शन करने लगे परिजन मृतक के बच्चों के पढ़ाई के लिए अड़े थे सूचना पर पहुंचे एसीपी धमेंद्र सिंह रघुवंशी व मोहनलालगंज तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने परिवारीजनो सहित ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई- लिखाई व पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद कराई जाएगी तब जाकर धरना समाप्त हुआ वही सर्वेश का शव देख पत्नी आरती और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया