मोहनलालगंज लखनऊ
निगोहां क्षेत्र में अवैध शराब के नेटवर्क पर कोई लगाम नहीं कसी जा सकी है ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से शराब बिक रही है इस कारण आए दिन कोई न कोई विवाद होता रहता है असल में इस नेटवर्क में कहीं न कहीं खाकी की भी मिली भगत है लगभग आधा दर्जन गांवों में शराब की भट्ठियां धधकती है वही क्षेत्र के रंजीत खेड़ा गांव अवैध शराब बिक्री का हब बन चुका है अवैध शराब भारी मात्रा में बेची जाती है निगोहां की पुलिस 5-5 लीटर शराब पकड़ कर पीठ थपथपवाने का काम करती है तो वहीं कच्ची शराब को लेकर गुटों में बर्चस्व की जंग भी होती रहती है पुलिस के आला अधिकारी जब भी जिले की पुलिसिंग को लेकर समीक्षा करते है तो उस दौरान कच्ची शराब की बिक्री को बंद करने के लिए ताकीद कराया जाता है। इस पर पुलिस दो-तीन दिन अभियान चलाकर अधिकारियों को यह बताने की कोशिश करती है कि वह कच्ची शराब पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है। उसके बाद सब कुछ पुराने ढर्रे पर लौट आता है कार्रवाई के नाम पर औपचारिकता निगोहां सहित रंजीत खेड़ा उतरावां के कुछ मजरे राती करनपुर समेत दर्जनों ग्रामों में कच्ची शराब की भट्ठियां धधक रही है शराबी उनके घरों में जमावड़ा लगाए देखे जाते है पुलिस जान बूझ कर मामले से अंजान बनी हुई है कार्यवाही के नाम पर सिर्फ औपचा रिकताएं निभाने में मस्त है अभी बीते दिनों रंजीत खेड़ा गांव से पीठ थपथपाने भर का काम किया एक अन्य गांव सहित रंजीत खेड़ा गांव से 5-5 लीटर अवैध शराब के साथ चार आरोपियों को पकड़ कर धारा 60 कीशशं कार्रवाई की है उच्चाधिका रियों के दबाव मे ही कार्यवाही करती दिखती है।



