स्थानीय दुकानदारों की शिकायत पर पहुंची नगर निगम टीम ने कराया काम बंद,
आलमबाग,
नगर निगम जोन आठ के अन्तर्गत आने वाले मानसरोवर मार्केट कृष्णा नगर में एक पूड़ी दुकानदार ने रविवार को नगर निगम से बिना परमीशन अवैध रूप से बोरिंग कराना शुरू कर दिया। सड़क पर हो रही अवैध बोरिंग का स्थाई दुकानदारों ने विरोध करने के साथ नगर निगम सहित मीडिया कर्मियों को जानकारी दी। जानकारी मिलने पर पहुंची नगर निगम टीम ने बोरिंग का काम बंद करा दिया है।
कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी के बाराबिरवा में एलडीए द्वारा निर्मित मानसरोवर मार्केट संचालित है | मार्केट में ही मो इस्लाम साई पूरी के नाम से खाने पिने का होटल चलाता है | रविवार को छुट्टी का लाभ उठाकर बिना नगर निगम अनुमति के आने जाने वाले मार्ग पर बोरिंग का कार्य कराने लगा जिस पर अन्य दुकानदारों ने आपत्ति जताई वहीं मामला सोसल मिडिया ग्रुपो में वायरल होने पर हरकत में आई नगर निगम के दस्ते ने मौके पर पहुँच कर चल रहे बोरिंग के काम को बंद करवाया | नगर निगम जोन आठ के जेई रमन कुमार सिंह ने बताया कि जोन आठ अन्तर्गत मानसरोवर मार्केट में साई पूड़ी के नाम से मो इस्लाम पूड़ी दुकानदार है। जो बिना अनुमति के आने जाने वाले मार्ग की खोदाई कर बोरिंग का काम करवा रहा था जिसे बंद कराया गया है | आरोपित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।