कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय क्षेत्र के कस्बा कर्नलगंज निवासी पत्रकार प्रशांत मिश्र उर्फ रानू भैया के पिता गोविंद कृष्ण मिश्र उम्र 70 वर्ष का शुक्रवार रात्रि में आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना से उनके घंटाघर स्थित आवास पर लोगों का तांता लग गया। पंडित भगौती मुनीम सर्राफ के नाम से मशहूर दुकान के मालिक, ईमानदारी व सादगी पसंद मुन्ना भैया के नाम से प्रसिद्ध गोविंद कृष्ण मिश्रा विगत कुछ माह से अस्वस्थ चल रहे थे। फिलहाल उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार आ गया था लेकिन शुक्रवार को करीब 9 बजे लखनऊ में एकाएक उनकी तबियत बिगड़ी और लोहिया हॉस्पिटल पहुंचते पहुंचते उन्होंने संसार से नाता तोड़ लिया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को दोपहर में कटराघाट स्थित सरयू तट पर किया गया जिसमे काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।