मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम इलाके में शिक्षा विभाग की उदासीनता के चलते परिषदीय विद्यालयों की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। कही समय से शिक्षक नही पहुंचते तो कहीं स्कूल समय से नहीं खुलता।
सरकार शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान एमडीएम किताबों व ड्रेस पर पानी की तरह पैसा बहा रही है जूनियर विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अनुदेशक व विषय विशेषज्ञों की तैनाती भी है। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है ताजा मामला नगराम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत तमोरिया के प्राथमिक विद्यालय का प्रकाश में आया है। विद्यालय का आलम यह है कि सुबह करीब 11 बजे तक शिक्षक नही पहुंच रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कई दिन से लगातार शिक्षक विद्यालय समय से नही पहुंच रहे है। प्राथमिक विद्यालय का रवैया सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एबीएसए मनीष सिंह से की गई। तो उन्होंने प्राथमिक विद्यालय जाकर निरीक्षण किया। जिसमें तमाम कमियां पाई गई उन्होंने निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा। जिस विद्यालय की प्रधानाचार्य का रवैया ऐसा होगा तो उस विद्यालय का क्या हाल होगा।
