रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव मामला जनपद उन्नाव की तहसील हसनगंज से सम्बन्धित है- प्राप्त विवरण के अनुसार बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय किसान मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश पाल द्वारा जनपद उन्नाव की तहसील हसनगंज में आय नवागत उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला को फूल दार बुके देकर उनका स्वागत व सम्मान किया गया।जबकि साथ ही साथ संगठन के साथी भानु प्रताप सिंह व अजय रावत, गया प्रसाद सहित उप जिलाधिकारी का हर्षोल्लास के साथ स्वागत सम्मान किया और आगमन की खुशी जताई जबकि देखा जाए तो इस मौके पर संगठन के कई और गणमान्य व्यक्ति मौके पर रहे मौजूद।