खबर दृष्टिकोण।
मोहनलालगंज लखनऊ
राजधानी लखनऊ के गोसाईंगज थानाक्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी के साथ दहशत का माहौल बन गया। जब अज्ञात बदमाशों ने एक किसान की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी शनिवार की सुबह पुलिस ने उसके शव को मकान से बरादम किया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है जानकारी के मुताबिक मृतक किसान की उम्र लगभग 45 वर्ष मालूम हो रही हैं किसान का नाम रमेश रावत था जिसकी गला रेतकर हत्या की सूचना पुलिस मिली थी। किसान की हत्या की सूचना फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और काफी संख्या में आस पास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया, पूरा मामला लखनऊ जनपद के अंतर्गत गोसाईगंज स्थित थाना क्षेत्र के बबुरिहाखेड़ा गांव का है।डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने बताया कि 45 वर्षीय किसान रमेश रावत की हत्या के मामले में पुलिस के मुताबिक मृतक किसान नशे का आदि था व कल मृतक की दोस्तो के साथ मारपीट भी हुई थी। मृतक के गले पर कटे के निशान भी पाए गए हैं, मृतक का शव सुनसान इलाके के एक घर में पाया गया है, मृतक के सिवा घर मे दूसरा कोई मौजूद नहीं था। इन सभी तथ्यों को देखते हुए पुलिस मामले की गहनता से कर रही है पड़ताल कर रही हैं। डीसीपी दक्षिणी के मुताबिक मृतक के कई दोस्तो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गयी है। जल्द ही पुलिस घटना का खुलासा कर सकती है।