रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव मामला जनपद उन्नाव के शुक्लागंज गंगाघाट से सम्बन्धित है जहां बृहस्पतिवार को भारत सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 07 जुलाई को श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम परिसर में वृहद पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें अनेक प्रजातियों के सैकड़ों पौधों को रोपा गया एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जानकारी देने के साथ ही युवाओं को आगे आकर इस मुहीम को बढाने की अपील भी की गई।विदित हो कि अगस्त 2019 में उत्तर प्रदेश सरकार के पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान उन्नाव जिले के तमाम आला अधिकारियों द्वारा स्टेडियम में पौधरोपण किया गया था एवं उनके नाम की तख्तियां भी विभाग द्वारा लगवाई गई थीं | परन्तु कुछ माह पहले अराजकतत्वों द्वारा उक्त स्थान पर आग लगा दिए जाने से सभी पौधे झुलस गए थे, जिसकी खबर सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी | वही डीबीएस फिजिकल अकादमी के युवाओं के साथ मिल कर बृहस्पतिवार को स्टेडियम में पौधरोपण का कार्य किया गया एवं सभी को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया गया जिसमें युवाओं
