लखनऊ । राजधानी लखनऊ में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग और एसटीएफ ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो ब्लड बैंकों पर छापामारी करते हुए सात कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। मानकों के विपरीत काम कर रहे दो ब्लड बैंकों में छापेमारी कर स्वास्थ्य विभाग व एटीएस की टीम ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। स्वास्थ्य विभाग लखनऊ के मेडलाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक और नारायणी चैरिटेबल ब्लड बैंक कृष्णा नगर में छापेमारी की गई दोनों जगहों पर 122 और 118 यूनिट रक्त बरामद किया गया छापेमारी की कार्रवाई कर रही टीम को लखनऊ के असर और कुशीनगर के नौशाद अली को स्विफ्ट डिजायर कार से 59 यूनिट ब्लड बरामद हुआ। सूत्रों के मुताबिक यह लोग रक्तदान शिविर लगाकर ब्लड कलेक्ट करते थे इसके लिए यूपी एमपी बिहार पंजाब राजस्थान और हरियाणा में ब्लड डोनेशन के कैंप लग जाते थे जहां से मिले खून को जरूरतमंद लोगों को ऊंचे दाम में बेच देते थे इनके पास से फर्जी ब्लड डोनेशन और सप्लाई के कई कागजात मिले हैं। इन लोगों ने ब्लड डोनेशन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर दो से तीन गुने दाम पर खून बेचा जरूरत वाले मरीजों के परिजन यह खून खरीदने को मजबूर हैं इनके एजेंट हर जिले में हैं। वही स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बताया की यहां पर अवैध तरीके से खून लेने देने का खेल 7 राज्यों तक फैला है यहां से 7 लोगों को पकड़ा गया है जांच की जा रही है जल्द ही पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा।
