रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- विवाहिता को उसकी ससुराल जाकर एक सिरफिरे युवक ने गोली मारकर लहूलुहान कर दिया। ग्रामीणों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ा जबकि घायल युवती को परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां से हैलेट कानपुर रिफर किया गया। पुलिस ने महिला के ससुर के शिकायती पत्र परअभियोग पंजीकृत कर लिया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा घूरखेत से सम्बन्धित है जहां घूरखेत निवासी शिवबहादुर पुत्र सुरजू पासी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार की सुबह समय लगभग 11 बजे विशाल कश्यप पुत्र कल्लू निवासी ग्राम लतीफनगर थाना बंथरा लखनऊ बाइक से घर आया और मेरी बहू शशी उर्फ रानी को आवाज देकर बुलाया। इस दौरान मेरे पुत्र राजन ने दरवाजा खोला तो उसने कहा कि शशी से ही बात करनी है। जब उसकी बहू शशी उर्फ रानी बाहर आई तो विशाल ने पिस्टल से ताबड़तोड़ दो गोलियां चलाकर उसे घायल कर दिया और भाग निकला। आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उसका पीछा किया और गांव के बाहर पकड़ लिया। इस दौरान परिजन घायल रानी को सीएचसी बिछिया ले गए जहां से जिला अस्पताल और फिर हैलेट कानपुर के लिए रिफर कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया तथा मौके से बाइक और पिस्टल बरामद किया। हालांकि घटना स्थल के बीडियों पिस्टल की मैगजीन व32 बोर कारतूस के खोरवे पड़े साफ देखे जारहे है सूत्रों की मानें तो युवक और युवती में पुराना प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है वही विशाल कश्यप की माने तो वह विवाहिता के गांव में टेलरिंग की दुकान चलाता था वही से बात सुरु हुई थी जबकि दो वर्ष पूर्व युवती की शादी राजन पुत्र शिवबहादुर के साथ सम्पन्न हुई थी इस बीच दोनों की बात जरिये फोन हुआ करती थी जहां विशाल कश्यप ने फोन कहा कि आज हम आपके घर पर मिलने आरहे तो रानी ने आने से मना तभी विशाल ने घटना को आकर अन्जाम दिया वहीं पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और एस सी एस टी सहित सुसंगत धाराओं मेंअभियोग पंजीकृत कर rलिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। आगे की कहानी कुछ इस प्रकार की है उक्त विशाल कश्यप ने इस घटना के पहले बृहस्पतिवार को अपने एक साथी के साथ मिल कर नीरज चौरसिया पुत्र मंगल नि० लतीफ नगर बन्थरा लखनऊ को भी गोलियों से दागा जिसमें विशाल कश्यप का साथी वही लतीफ नगर में पकड़ा गया तभी विशाल वहां से भागकर सीधे कोतवाली पुरवा जनपद उन्नाव की ग्राम सभा घूर खेत पहुंचा और रानी को ताबड़ तोड़ दो गोलियां मारी जहां रानी को कानपुर हैलट अस्पताल में इलाज चलरहा है