कोंच-नगर में पिछड़ी जाति के परिवारों की जनगणना कराने के लिए शुक्रवार को नगर पालिका में कर्मचारियों की बैठक अधिशासी अधिकारी के द्वारा ली गई।
रैपिड सर्वे पिछड़ी जाति 2022 की जनगणना के लिए पालिका के ईओ पवन किशोर मौर्य ने जनगणना में लगाये गए 81 कर्मचारियों एवँ 25 पर्यवेक्षक के साथ बैठक की उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि डोर दू डोर जाकर वह पिछड़ी जाति के लोगो की जनगणना करें और जनगणना का कार्य हरहाल में तीन जून तक पूर्ण कर ले उन्होंने कहा कि जनगणना के लिए नगर पालिका की बड़ी हुई सीमा में रह रहे परिवारो को भी शामिल किया गया है इस किये प्रत्येक कर्मचारी बड़ी हुई सीमा में भी जाकर अपना कार्य करें।
गौरतलब हो कि नगर पालिका में 25 वार्ड है और 1 लाख से अधिक की आवादी बड़ी हुई सीमा के अंदर निवास करती है बैठक में राजस्व निरीक्षक सुनील यादव,हरीशंकर निरन्जन,जीवन बाबू,पवन गौतम,लकी दुवे,अनुज पाटकार आदि लोग मौजूद रहे।