Breaking News

मनचलों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला सुरक्षा समिति की सदस्य ने आत्महत्या की दी चेतावनी

 

 

 

कर्नलगंज, गोण्डा। उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला हेल्पलाइन, मिशन शक्ति जैसी अनेकों योजनाएं संचालित कर महिला सुरक्षा की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ मनचलों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला सुरक्षा समिति की सदस्य आत्महत्या का विचार कर रही है। प्रकरण थाना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है, जहां पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि आरोपी कमरुल हसन उर्फ फिरोज पुत्र अजीजुल हसन व इसहाक पुत्र सलीम उसके साथ छेड़खानी कर उसे परेशान कर रहे हैं। पत्र में युवती ने दर्शाया है कि उपरोक्त दोनों मनचलों द्वारा अनावश्यक रूप से विगत कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा है। जब युवती घर से बाहर जाती है तो उसे देखकर अश्लील हरकत की जाती है और गंदे-गंदे कमेंट करते हुये फब्तियां कसीं जाती है। जिसका विरोध करने पर गाली गलौज मारपीट व इज़्ज़त तार तार करने की धमकी भी दी जा चुकी है। वहीं सोशल मीडिया फ़ेसबुक व व्हाट्सएप पर फर्जी आईडी बनाकर युवती का फोटो वायरल करना और तरह तरह की बात बनाकर युवती को चरित्रहीन साबित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पीड़िता द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1090 पर की जा चुकी है। पीड़िता के पिता अत्यंत सरल स्वभाव व सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त व्यक्ति हैं। पीड़िता ने बताया कि वह महिला सुरक्षा समिति की सदस्य है और लोक लज़्ज़ा के डर से उपरोक्त मामले की शिकायत दर्ज नही कराई जिसका फायदा उठाते हुए उपरोक्त दोनों आरोपी गलत फोटो व वीडियो अपने पास होने की बात करते हैं। आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर युवती आत्महत्या करने को विवश हो चुकी है। युवती ने कहा यदि उसके साथ किसी भी प्रकार की घटना घटित होती है तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही उपरोक्त लोगों की होगी। जिससे काफी त्रस्त होकर युवती ने न्याय की गुहार लगाते हुए प्रकरण की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!