Breaking News

दो थानों की पुलिस गौकशी की घटना के आरोपियों पर मेहरबान

 

कर्नलगंज कोतवाली पुलिस पर महिला को अपशब्द कहते हुये हुजूरपुर थाने में तहरीर देने की नसीहत देने का लगा आरोप

 

 

गोण्डा। जनपद के कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरबटपुर में दरवाजे पर बंधे गौवंश की चोरी करके गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर दो जिले के दो थानों की पुलिस मेहरबान है। पीड़ित महिला ने सीओ कर्नलगंज को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की है। घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बरबटपुर से जुड़ा है। यहां की निवासिनी पुष्पा देवी ने क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि बीते 24 जून की रात्रि करीब 9 बजे के दरवाजे पर बंधे गौवंश को गांव के लोगों की मदद से कुछ लोग चोरी से खोल ले गये। वह घर से बाहर आयी तो गौवंश दरवाजे पर नहीं थे। काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि उसके पड़ोसी पड़ोसी गांव अल्लीपुर के कुछ लोग चोरी से खोल ले गए हैं और धन कमाने की नियत से उसे मारकर उसका मांस बिक्री कर दिए हैं। वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ अल्लीपुर गांव पहुंची, जहां बारी बारी से वह तीनों लोगों के यहां गई। जहां पर्याप्त मात्रा में ताजा मांस बरामद हुआ। वहीं एक व्यक्ति के घर मे पर्याप्त मात्रा में रक्त पड़ा था। तराजू व बांट भी रक्त रंजित रखा था। वह मांस लेकर थाने के लिये चल पड़ी जिस पर तीनों परिवार वालों ने उसको जान से मारने की नियत से दौड़ा लिया। उसने भागते हुये डायल 112 की पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस केवल एक व्यक्ति को पकड़कर कोतवाली ले आयी। कुछ देर बाद कोतवाली कर्नलगंज की पुलिस भी पहुंच गई लेकिन घटना स्थल पर न जाकर दूसरे पुरवे में चली गई। महिला का आरोप है कि उसने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दिया, जिस पर पुलिस वालो ने उसे अपशब्द कहते हुये हुजूरपुर थाने में तहरीर देने की नसीहत दे डाली। सुबह होते ही उसने थाना हुजूरपुर पहुंचकर तहरीर दिया। जहां की पुलिस ने प्रकरण कोतवाली कर्नलगंज से संबंधित होने की बात कहकर उसे वापस कर दिया। जिस पर वह सीधे कोतवाली कर्नलगंज पहुंची जहां पुलिस वालों ने पकड़े गए व्यक्ति का गोंडा चालान कर देने की बात कहकर उसे उसके बाद उन्हें वापस कर दिया और पकड़े गये व्यक्ति को धारा 151 के तहत उपजिलामजिस्ट्रेट के न्यायालय पर भेज दिया। मामले में महिला का आरोप है कि पुलिस अपराधियों से मनचाहा लाभ लेकर अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही है। मामले में क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।

About Author@kd

Check Also

घर वापस जाता बच्चा हुआ बिगड़ैल गाय का शिकार

  ख़बर दृष्टिकोण संवादाता धीरज द्विवेदी लखनऊ :राजाजीपुरम सी ब्लॉक निवासी संदीप त्रिपाठी का 14 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!