रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव मामला थाना मौरावां के नगर मोहल्ला के बरगदही टोला निकट बरखंडी देवी मोड़ के समीप सोमवार को सुबह लगभग 9:00 बजे विपरीत दिशा से चली आ रही कार व बाइक की भिड़ंत होने पर बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायलों का मौरावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के बाद जिला अस्पताल रिफर
प्राप्त विवरण के अनुसार मौरावां कस्बे के मोहल्ला बरगदी टोला निकट बरखंडी देवी मोड़ के समीप सुबह लगभग 9:00 बजे अकोहरी की तरफ से जिला पंचायत सदस्य अंकित यादव अपने साथियों के साथ मौरावां की ओर अपनी कार से जा रहे थे,। तभी विपरीत दिशा से कठेहरू निवासी छोटू पुत्र राम आसरे व शिवम उर्फ रूपन पुत्र रमेश अपनी अपाचे मोटरसाइकिल से मौरावा से कस्बे के मोहल्ला गुड़ियाना जा रहे थे, तभी सामने से आ रही कार और अपाचे गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त होने के साथ बाइक सवार छोटे पुत्र राम आसरे ,शिवम उर्फ रूपन पुत्र रमेश चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोग मौरावां स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया आपको बताते चलें कि कटहरू निवासी कल्लू पुत्र राम आसरे ने अपने लड़के की शादी मौरावा के बरगदी टोला निवासी सुरेश की पुत्री अंजली के साथ की थी ।जिसकी बारात लेकर 26 तारीख को मौरावां आए और 27 तारीख को सुबह विदा -विदाई के लिए अपने छोटे बेटे व एक अन्य साथी को बाजार भेजकर बताशा मखाना और टाफिया लाने को भेजा था वह टाफी ,मखाना और बताशा लेकर अभी बरखंडी देवी मोड़ पहुंचे ही थे ।कि सामने से आ रही कार से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए जिन्हें मौरावा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया मौके पर मौरावां पुलिस पहुंची दोनों गाड़ियों को थाने पर ले गई जहां पर दोनों पक्षों में आपस मे सुलह समझौता कर कोई भी प्रार्थना पत्र थाने पर नहीं दिया।
