रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में संपन्न हुई। आयोजित बैठक का उद्देश्य आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराना तथा मिलावटी खाद्य/ पेय पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अभिसूचना आधारित प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई किए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए.विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन कार्य को और प्रभावी बनाने तथा आम जनमानस में जागरुकता कार्यक्रम हेतु निर्देश दिए गए।औषधि निरीक्षक को नियमित निरीक्षण कर प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया । खाद्य पदार्थ दूध में मिलावट रोकने हेतु तथा नमूना संग्रहण कार्य अधिक प्रभावी ढंग से किए जाने के निर्देश दिए गए।औषधि निरीक्षक को जनपद में मेडिकल स्टोरों की जांच हेतु निर्देशित किया गया। विभाग द्वारा मिलावट करने वालों के बिरुदध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने तथा अभियोजन हेतु दायर वादों की प्रभावी पैरवी करने हेतु निर्देश दिए गए।
