ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
विकास आयुक्त हथकरघा, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय, उ०प्र०, कानपुर द्वारा आयोजित नेशनल हैण्डलूम एक्सपो 2023, (गाँधी बुनकर मेला), अवध शिल्पग्राम लखनऊ के आयोजन के दूसरे दिन ग्राहकों में काफी उत्साह देखा गया। ग्राहकों में ज्यादातर कश्मीर की पशमीना शाल एवं कश्मीरी शूट के स्टालो पर काफी भीड़ रात्रि तक रही। एक्सपो मे प्योर काईनी शाल रू0 65,000.00 से 1,05,000.00 की शाल, जेंट्स काईनी शाल रू0 35,000.00 से रू0 82,000.00, प्योर कलमकारी शूट रू0 32,000.00 से रू0 45,000.00, केप साड़ी हैण्डवर्क रू0 15,000.00 से 38,000.00 तथा खादी सिल्क हैण्डवर्क रू0 12,000.00 से रू0 19,000.00 तक एक्सपो में उपलब्ध है। इसके साथ ही मुरादाबाद की बेडशीट पर भी ग्राहकों का जमावड़ा रात्रि तक लगा रहा। उपआयुक्त (प्रवर्तन) मेला इंचार्ज नेशनल हैण्डलूम एक्सपो – 2023, (गाँधी बुनकर मेला), अवध शिल्पग्राम पी०सी०ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण काफी मात्रा में आगन्तुक अपने परिवार के साथ आये एवं उनके परिवार के बच्चों द्वारा मेला ग्राउण्ड में झूलो का आनन्द उठाया एवं फूड प्लाजा में विभिन्न तरह के मीठे एवं नमकीन व्यंजनों का आनन्द उठाया।