खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में स्थित रेलवे कार्यालय परिसर के टेबल की दराज रखी तीन डियूटी पास चोरी हो गया | सोमवार को तीन ड्यूटी पासबुक में से पास गायब देख आनलाइन चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है |
नार्दन रेलवे के एसएसई इलेक्ट्रिकल्स कांस्ट्रूशन में कार्यरत पंकज शर्मा ने बताया कि वह थाना क्षेत्र स्थित रेलवे के लोको वर्कशॉप कार्यालय निकट रेलवे के एसएसई इलेक्ट्रिकल्स कांस्ट्रूशन कार्यालय में पास बाबू के रूप में कार्यरत हैं। कार्यालय के दराज में रखा डियूटी पासबुक में से किसी ने बीच में तीन पास फाड़कर चोरी कर लिए है | जिसकी जानकारी उन्हें सोमवार को अपना दराज खोलने पर हुआ जिसपर कोई गायब डियूटी पास का दुरूपयोग न कर सके इसके लिए ऑनलाइन चोरी की शिकायत दर्ज करा मुकदमा दर्ज कराया है |