रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव घर से बैंक के लिये गयी किशोरी लापता परिजनों द्वारा तलास करने पर भी कोई सुराग न मिलने पर अनहोनी के भय से पिता ने कोतवाली में सिकायती पत्र देकर गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव जगेथा से सम्बन्धित है
जहां फूलचन्द पुत्र लाल ने अपने दिये गये सिकायती पत्र में बताया कि 21 जून को मेरी बेटी पूनम उमृ 21 वर्ष घर में यह कहकर गयी थी कि आर्यावर्त बैंक शाखा बिछिया जारही है देर शाम तक घर वापस न लौटने पर इधर उधर तमाम नाते रिस्तेदारियों में पता किया तथा रात में भी अनेक जगहों पर काफी खोजबीन की पर कहीं पता नही चलसका जिससे पूरा परिवार परेसान व चिन्तित है पुत्री पूनम काली कुर्ती तथा पैरो में चप्पल पहने थी रंग सावलां है जहां कोतवाली पुलिस ने पिता फूलचन्द के सिकायती पत्र पर गुमसुदगी का अभियोग पंजीकृत कर कन्ट्रोल रूम को अवगत कराते हुए जांच उप निरीक्षक चन्द्रपाल सिंह को सौपी है जहां पुलिस ने जांचशुरू करदी है।