लखनऊ, । केन्द्र सरकार की अग्निपथ स्कीम का शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विरोध हुआ। आज पुलिस पहले से ही सतर्क है। आज भी कई जिलों में विरोध की संभावना है। बलिया में ट्रेन में आग लगाने से लेकर उग्र हुए प्रदर्शनकारियों ने अलीगढ़ में पुलिस चौकी फूंंक दी गई। दर्जनों बसों में तोड़ फोड़ की गई। इतना ही नहीं बसों को आग के हवाले कर दिया गया। अब तक इस मामले में 260 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं एक बार फिर से सुरक्षा एजेंसियों को अग्निपथ स्कीम को लेकर भड़की आग के पीछे पीएफआई कनेक्शन मिला है। बुलंदशहर में केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना का कई जगहों पर विरोध हो रहा है। यहां भी सेना भर्ती की नई योजना को लेकर तैयारी कर रहे युवाओं में आक्रोश दिखा है। आक्रोश को शांत करने के मकसद से शनिवार की सुबह डीएम-एसएसपी ने स्टेडियम व विभिन्न जगह पहुंच कर युवाओं से संवाद किया। सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की।रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में सभी आठ विधायकों ने मौन रखकर सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना पर विरोध जताया। उन्होंने युवाओं से शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने की अपील की। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में किसान घाट दिल्ली पर शनिवार को सुबह एक घंटे का मौन रखकर विरोध जताया गया। मौन खत्म होने के बाद चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना केंद्र सरकार की गलत नीति का परिणाम है। इस योजना से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। रालोद अग्निपथ योजना पर अपना विरोध जारी रखेगी।बरेली में शनिवार को दोपहर 11 बजे के करीब 200 सौ युवाओं ने फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर हंगामा किया। मौके पर सीओ आरएन मिश्रा एवं थाना प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी संजय सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। आक्रोशित युवाओं को विरोध प्रदर्शन ना करने के लिए समझाने का प्रयास किया जा रहा है।चंदौली में अग्निपथ योजना के विरोध मे शनिवार की सुबह डेढ़ सौ की संख्या में युवा कुछमन रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। स्टेशन परिसर सहित रेलवे फाटक पर जमकर तोड़फोड़ की। मोर्चा संभालने पहुंचे ताराजीवनपुर चौकी प्रभारी गंगाधर समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। एसपी अंकुर अग्रवाल पुलिस बल के साथ पहुंचकर हंगामा कर रहे युवाओं को खदेड़ दिया और स्टेशन परिसर की सुरक्षा अपने हाथों में ले लिया। फिलहाल स्थिति काबू में है।
