Breaking News

दरिन्दगी में असफल होने पर हत्या करने के प्रयास का वान्छित अभियुक्त गिरफ्तार

 

रिपोर्ट मो० अहमद चुनई

 

पुरवा उन्नाव थाना बिहार पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जारहा है इसी कृम में जनपद की थाना बिहार पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास का वांछित अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त एक अदत चाकू सहित अभियुक्त अनुज तिवारी को गिरफ्तार किया है। बताते चले की पीड़ित विजय पाल पुत्र रामदास पासी नि० ग्राम बड़ीपनई भगवन्त नगर थाना बिहार जनपद उन्नाव की पुत्री काल्पनिक नाम उपना उमृ 14 वर्ष को अभियुक्त द्वारा बदनियती से हाथ पकड़ घसीट रहा था बिरोध करने पर जाति सूचक शबदो से गाली गलौज करते हुए र्गदन पर चाकू से वार करते हुए गम्भीर रूपसे घायल करदिया व जानसे मार डालने की धमकी दी जिसपर दिनांक 16 जून2022 को पीड़िता के पिता विजयपाल पासी ने आभियुक्त एवं दबगं अनुज तिवारी के बिरुध थाना बिहार में सिकायती पत्र देकर मुकदमा लिखे जाने की फरियाद की जहां थाना बिहार पुलिस ने उपरोक्त के बिरुध मु॰ अ ॰ स ०174/2022 धारा 354 ख/504,506,307,आईपीसी व3(2)5/3(1) ब(1) एस सी एस टी एक्ट व7/8 पास्को एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना सर्किल क्षेत्राधिकारी को सौपी गयी जहां शुक्रवार को उपनिरीक्षक दृगपाल सिंह मय हमराही फोर्स के अभियुक्त अनुज तिवारी पुत्र छुन्ना तिवारी उमृ लगभग 19 वर्ष नि० ग्राम बड़ीपनई भगवन्त नगर थाना बिहार उन्नाव को बड़ीपनई भवरेश्वर मन्दिर के पास से अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त चाकू सहित गिरफतार कर लिया है और जरुरी लिखा पढ़ी कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!