Breaking News

डीएम-एसपी ने धर्मगुरुओं से की शांति की अपील, आम नागरिकों से आपसी प्रेम बनाए रखने के लिए किया जागरूक

 

 

रोहितसोनी उरई

खबर दृष्टिकोण

 

उरई (जालौन)जिलाधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु धर्मगुरुओं के साथ रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन में बैठक की गई। जिलाधिकारी ने धर्मगुरुओं से जनपद में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करने की अपील करते हुए सभी संप्रदायों के संभ्रांत नागरिकों सभी धर्म गुरुओं से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनपद में अमन चैन कायम रखने के लिए लगातार भ्रमण किया जा रहा है ताकि जनपद में अमन चैन कायम रहे। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी संभ्रांत नागरिकों से कहा कि किसी भी प्रकार का विवादित बयान न दें। उन्होंने कहा कि अफवाहों से सावधान रहें अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जनपद में सौहार्दपूर्ण जुम्मे की नमाज पढ़ें सौहार्द खराब करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया बहुत अच्छा और बहुत घातक प्लेटफार्म है, इस पर वायरल हो रही खबरों पर ध्यान न दें, अपवाद से सावधान रहें, उत्तेजना में कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी प्रकार की परेशानी हो। उन्होंने कहा कि यदि आप को किसी भी प्रकार की घटना संज्ञान में आता है तो उसकी सूचना तत्काल सम्बंधित अधिकारी को दें ताकि ससमय उस पर कार्यवाही कर सकें। उन्होंने कहा कि जनपद के लोगों ने हमेशा अमन शांति का पैगाम दिया है गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने का कार्य किया है। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट कुँवर वीरेंद्र मौर्य समस्त सीओ जनपद के संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!