मोहनलालगंज।मोहनलालगंज पुलिस ने किसान के खेत से ट्रालियों से मिट्टी चोरी कर बेचने के मामले में दो आरोपियो के विरूद्व चोरी, मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी हैं।
मोहनलालगंज के मऊ गांव निवासी शत्रोहन ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया था 31जुलाई को अवैध खनन का काम करने वाले राजू यादव अपने भाई सुशील यादव के साथ मिलकर उसके खेत से रात के अंधेरे में चोरी से मिट्टी खोदकर ट्रालियों में लादकर ले जाकर एक प्लाटिगं कम्पनी को बेच दी थी,जानकारी होने पर विरोध जताया तो आरोपियों ने मारपीट करने की कोशिश कर जान से मारने की धमकी दी थी।जिसके बाद पीड़ित किसान ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही की मांग की थी।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित किसान की शिकायत पर जांच के बाद दो आरोपियों पर चोरी,मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।



